O Mr. Raja Song Lyrics Description From Movies – Dulhan Hum Le Jayenge
Lyrics Title: O Mr. Raja
Movies: Dulhan Hum Le Jayenge
Singers: Karisma Kapoor, Alka Yagnik, Sonu Nigam
Lyrics: Sudhakar Sharma
Music: Himesh Reshammiya
Music Company: Tips.
ओ मिस्टर राजा O Mr. Raja Song Lyrics In Hindi:
ओ मिस्टर राजा लौट के आजा
हुई खता अब मान जा
ओ मिस्टर राजा लौट के आजा
हुई खता अब मान जा
जो तू ना माना बना बेगाना
तोह तेरे प्यार में दीवानी होक
तेरी कसम दे दूंगी मै जान
ओ जानेजाना पास ना आना
तेरी बातों में नहीं आऊंगा
जो तूने छेड़ा मैं भी हूँ टेढ़ा
है इस जवानी की कसम
तेरा बैंड मैं बजाके जाऊँगा
ओ मिस्टर राजा लौट के आजा
हुई खता अब मान जा…
तेरे पाइयाँ पडूं सजाना
हां रे गले लगाले ओ बलमा
तेरे पाइयाँ पडूं सजाना
हां रे गले लगाले ओ बलमा
हे मानले कहना दूर ही रहना
तू ना फिर यह कहना
हे मानले कहना दूर ही रहना
तू ना फिर यह कहना
मैंने धोखा दिया है तुझको
अरे अरे नहीं मौका दिया तुझको
मेरे सैयां ले बाइयाँ
चल छैया मैं तुझपे फ़िदा
ओ जानेजाना पास ना आना
तेरी बातों में नहीं आऊंगा
जो तूने छेड़ा मैं भी हूँ टेढ़ा
है इस जवानी की कसम
तेरा बैंड मैं बजाके जाऊँगा
ओ मिस्टर राजा लौट के आजा
हुई खता अब मान जा
क्यों मुझे सताता है
अरे रे क्यों मुझे रुलाता है
क्यों मुझे सताता है
अरे रे क्यों मुझे रुलाता है
तो यह रोना धोना लेके
मेरे पास ना आना
तो यह रोना धोना लेके
मेरे पास ना आना
अरे तो है बड़ी झूटी
हाय रे मैं छूटा जो तू रूठी
मेरे यारा दुबारा ना कहना
की मैं हूँ झूठी
ओ मिस्टर राजा लौट के आजा
हुई खता अब मान जा
जो तू ना माना बना बेगाना
तोह तेरे प्यार में दीवानी होक
तेरी कसम दे दूंगी मै जान
ओ जानेजाना पास ना आना
तेरी बातों में नहीं आऊंगा
राजा तो बहुत अकड़ रहा है ना
नहीं मान रा है ना
पक्का नहीं मान रा तोह ठीक है
तोह मैं सारी रात यहीं रहूंगी
लोग मुझे उठाकर ले जाएंगे तब आना
फिर मत कहना
मैंने तुम्हे वार्निंग नहीं दी थी
नहीं गेट लॉस्ट
तू पक्का नहीं मान रा
जो करना है करले
घड़ी घड़ी ड्रामा कराती है
राजा तोह ठीक है तुम तब आना
जब मैं मर जाउंगी
मैं मर जाउंगी
FAN Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of O Mr. Raja: