Lyrics Title: Naimo Tale
Singers: Asees Kaur, Shivang Mathur
Lyrics: Shayra Apoorva
Music: Shivang Mathur
Music Company: Zee
नैनो तले Naimo Tale Song Lyrics In Hindi:
नैनो तले तेरे ही रंग हैं
शाम ढले तू ही तो संग है
तेरी आंच में बीते दोपहरियाँ
तेरे राग ही गाऊं मैं ओ पिया
तू जरिया साँसे मैं भरूं
बदरा मैं स्याह सिन्दूरी है तू
गगन से गिरे गुलाबी बरखा
रूयां रूयां कहे ये तू ही छलका
नैनो तले तेरे ही रंग हैं
शाम ढले, तू ही तो संग है
कल जो रहे तेरे ही संग ढले
और न मांगु न कोई दुया
संग चले मुझमे साँसे भरे
तू धड़के के है धड़कन सा यहां, यहां
सर पे यारा चढ़ रही ऐ यारियां
तुझपे आके थम गयी आवरियाँ
खाव्बों का शहर तेरे बिन जागे ना
पहना दू तुझे मैं लाके आसमां
तू जरिया साँसे मैं भरूं
बदरा मैं स्याह सिन्दूरी है तू
गगन से गिरे, गुलाबी बरखा
रूयां रूयां कहे, ये तू ही छलका
नैनो तले तेरे ही रंग हैं
शाम ढले, तू ही तो संग है
Shreya Ghoshal other Song Lyrics
Official Music Video of Naimo Tale: