Naa Haara Hai Song Lyrics Description From Cartoon- Chhota Bheem
Lyrics Title: Naa Haara Hai
Tv Cartoon: Chhota Bheem
Music Company: Green Gold.
ना हरा है Naa Haara Hai Song Lyrics In Hindi:
भीम
हे हे हे
ना हारा है ना हारेगा
ना हारा है ना हारेगा
सबको ये सुधारेगा
दुनिया में बच्चों का बस एक ही हीरो
छोटा भीम, छोटा भीम
छोटा भीम, छोटा भीम
भीम भीम भीम
छोटा भीम, छोटा भीम
भीम छोटा भीम
भीम छोटा भीम
जीत का लड्डू सदा भीम ने
इस टीम के साथ ही खाया
जग्गु बंदर ने फूँदक फूदक कर
अरे इनका मन बहलाया
धोलू भोलू लेफ़्ट राइट
राजू इनका साया
कालिया बुद्धि का मोटा
फिर भी रंग जमाया
छुटकि के भेजे के आगे
है सब ही ज़ीरो
ना हारा है ना हारेगा
ना हारा है ना हारेगा
सबको ये सुधारेगा
भीम छोटा भीम
भीम छोटा भीम
दुश्मन चाहे जैसा भी हो
उसको मज़ा चखाएँ
अरे देखो कैसे
फिर बना के मुर्ग़ा
कूकड़ू कु करवाएँ
ये हैं शक्तिशाली
इनकी अदा निराली
जहाँ कहीं से ये गुज़रे
वहाँ छा जाए ख़ुशहाली
ढोलकपुर में रहते हैं
ये बच्चों के हीरो
ना हारा है ना हारेगा
ना हारा है ना हारेगा
सबको ये सुधारेगा
दुनिया में बच्चों का बस एक ही हीरो
छोटा भीम, छोटा भीम
छोटा भीम, छोटा भीम
भीम भीम भीम
छोटा भीम, छोटा भीम
भीम छोटा भीम
भीम छोटा भीम
Chhota Bheem Cartoon Other Song Lyrics :
Official Music Video of Naa Haara Hai: