Na Chah Ke Bhi Song Lyrics Description From Movies- 5 Weddings
Lyrics Title: Na Chah Ke Bhi
Movies: 5 Weddings
Singers: Vishal Mishra, Shirley Setia
Lyrics: Abhendra Kumar Upadhyay
Music: Vishal Mishra
Music Company: T-Series.
ना चाह के भी Na Chah Ke Bhi Song Lyrics In Hindi:
मना किया था लवों को अपने
के नाम तेरा ले ना कभी
रोका बहुत के ये चेहरा तेरा
ख़्वाबों को अपने दे ना कभी
कुछ नहीं है पहले जैसा
आज कल सब नया है
कुछ अलग सा लग रहा है
ये जो है सिलसिला
(ना चाह के भी
ना जाने क्यूँ तेरा हो गया) x 2
थोड़ा थोडा करते देखो
सारे हुवे तुम्हारे हम
मीठे मीठे होने लगे
पहले तो हाँ थे खारे हम
मैं कोरा सा कागज़
जिसकी स्याही तू ही
पढ़ते हैं सब मुझको
आओ तुम भी पढ़ो ना
कभी होता ना था
जाने क्यूँ हो गया
ना चाह के भी
ना जाने क्यूँ तेरा हो गया
5 Weddings Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Na Chah Ke Bhi: