Mummy Kasam Song Lyrics Description From Movies- Nawabzaade
Lyrics Title: Mummy Kasam
Movies: Nawabzaade
Singers: Gurinder Seagal, Payal Dev, Ikka
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Gurinder Seagal
Music Company: T-Series.
मम्मी कसम Mummy Kasam Song Lyrics In Hindi:
हो गर्लफ्रेंड हो ऐसी जो डायनामाइट हो
हमसे फिर उसकी पिल्लो फाइट हो..
गर्लफ्रेंड हो ऐसी जो डायनामाइट हो
हमसे फिर उसकी पिल्लो फाइट हो
लोंडे सभी फील जेलस करे
गर्र्दन पे ऐसी मेरे लव बाईट हो
दे पप्पी..
ले पप्पी ले पप्पी किस्सा ख़तम
किसी से कहूँगा ना मम्मी कसम..
मम्मी कसम, मम्मी कसम
सीक्रेट रहेगा करेंगे जो..
मम्मी कसम, मम्मी कसम
सीक्रेट रहेगा करेंगे जो हम
मम्मी कसम ओह मेरे सनम
तुझे दिल में बसा के रखूँगा
तुझे टच करूँगा, टू मच करूँगा
और ये बात मैं न किसी से कहूँगा
जब हाथ खोल दूं तो नहीं शाहरुख़ से कम
तुझे मुझसे चुरा ले
नहीं इतना किसी में दम
ये जो तेरे आगे पीछे मारे चक्कर
इन सब बच्चा लोगन के डैडी हैं हम
हम.. डैडी हैं हम
अरे जा जा देखे तेरे जैसे लोभर
पहले तू कर तेरा फोकस क्लियर
आशिक मेरे सुन नहीं मैं duffer
लव भी करुँगी देख के तेरा घर
तू क्रेडिट
तू क्रेडिट कार्ड मैं तेरा एटीएम
जिसमे कैश होगा ना कभी भी ना कम
मम्मी कसम, मम्मी कसम
सीक्रेट रहेगा करेंगे जो..
मम्मी कसम, मम्मी कसम
सीक्रेट रहेगा करेंगे जो हम
Nawabzaade Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mummy Kasam: