Mujhme Kabhi Song Lyrics Description From Movies- Fever
Lyrics Title: Mujhme Kabhi
Movies: Fever
Singers: Shalmali Kholgade
Lyrics: Subrat Sinha
Music: Shamir Tandon
Music Company: Zee.
मुझमें कभी Mujhme Kabhi Song Lyrics In Hindi:
मुझमें कभी कोई यूँ खोया था कहीं
राह भी सदा साँसों में पाया भी नहीं
रुके रुके पलों में
कहे यूँ ही चले ज़िन्दगी
मिले कभी ख़ुशी भी
जीन के लिए बनके अजनबी आ
लम्हे कहीं रूठे है जीने के सभी
मिला है वहीँ न पल में खोया जो कहीं है
गुज़रते सभी जो लम्हे वहीँ जीए ज़िन्दगी
निखर गए सुकून जो आने के लिए तरसे हर ख़ुशी
Fever Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mujhme Kabhi: