Lyrics Title: Mujhe Chaand Pe Le Chalo
Movies: Sanju
Singers: Nikhita Gandhi
Lyrics: Irshad Kamil
Music: A.R. Rahman
Music Company: T-Series
मुझे चाँद पे ले चलो Mujhe Chaand Pe Le Chalo Song Lyrics In Hindi:
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात भर का सफ़र ये
कल को ना मिला मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
माना अभी बहकी हूँ
चाहत में मैं महकी हूँ
मैखाना पैमाना मैं
पीने से डरता है क्यूँ
ना तू शरीफों सा है
ना मैं शरीफों सी हूँ
तेरे मेरे दरमियाँ
हैं फासले बोल क्यूँ
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात भर का सफ़र ये
कल को ना मिला मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे
Sanju Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mujhe Chaand Pe Le Chalo: