Meri Tanhaiyon Mein Song Lyrics Description From Movies- Jaane Kyun De Yaaron
Lyrics Title: Meri Tanhaiyon Mein
Movies: Jaane Kyun De Yaaron
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Prashant Ingole
Music: Satya, Manik, Afsar
Music Company: Pop Chartbusters.
मेरी तन्हाइयों में Meri Tanhaiyon Mein Song Lyrics In Hindi:
मेरी तन्हाइयों में
तुम्हारा ही नाम है
तुमने सुना क्या
बस तुमको देखना
मुझको पसंद है
ये तुमको है पता क्या
हम्म ये लम्हें बाखबर है
हमारी चाहतों से
और मुझको खुमार है
बस, तुम्हारे दीदार का
तुम्हारे दीदार का
तुम्हारे दीदार का
तुम्हारे दीदार का
आ तितलियों से
ये लम्हें सवारें
यादों की डिबिया
में इनको उतरें
फुरसत में बैठे हम
दोनों चलते वहां
वो सुबह का आना
शब का निशान
मेरी अंगड़ाईयों में
तुम्हारा ही नाम है
तुमने सुना क्या
बस तुमको देखना
मुझको पसंद है
ये तुमको है पता क्या
बेफिकरी ही हो
एक संग हमारे
दुनिया की ना हो
परवाह जहाँ पे
ऐसे ही सपने
देखे दिल बेजुबान
सजदे में तेरे हो
है ये दुआ
मेरी परछाइयों में
तुम्हारा ही नाम है
तुमने सुना क्या
बस तुमको देखना
मुझको पसंद है
ये तुमको है पता क्या
Jaane Kyun De Yaaron Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Meri Tanhaiyon Mein: