Meri Pyari Ammi Song Lyrics Description From Movies- Secret Superstar
Lyrics Title: Meri Pyari Ammi
Movies: Secret Superstar
Singers: Meghna Mishra
Lyrics: Kausar Munir
Music: Amit Trivedi
Music Company: Zee.
मेरी प्यारी अम्मी Meri Pyari Ammi Song Lyrics In Hindi:
तोड़ी सी क्यूट है
थोड़ी सी करारी भी
थोड़ी सी कूल है
थोड़ी सी पुरानी भी
जैसे गर्मी में ठंडा सा शरबत
खट्टा मीठा सा
जैसे सर्दी में चाहत का कोई
कम्बल मोटा सा..
[मेरी प्यारी अम्मी जो है..] x 4
मुश्किल में होती हूँ
अम्मी मेरी रोती है
ख़ुशी में भी मेरी वो
दुपट्टा भिगोती है
एक एक आंसू में
दुआएं पिरोती है
कोई बताये क्या है
अम्मी ऐसी होती है
थोड़ी सी सायानी है
थोड़ी सी इमोशनल
अम्मी जो हंस दे तो
टल जाए हर मुश्किल
जैसे किस्मत की चाबी है वो
जो खोले हर ताला
मैंने अपने सपनो का
हर बक्सा उनको दे डाला..
[मेरी प्यारी अम्मी जो है..] x 4
अम्मी के हाथों में
जाने कैसी बरकत है
दाल खिचड़ी में भी
दावतों की लज्ज़त है
चेहरे पे फिकरों की
लकीरें हैं देखो फिर भी
अम्मी मेरी दुनिया में
सबसे खूबसूरत है
थोड़ी सी मौम है
थोड़ी सी *
अम्मी की आम्मी गोद में
थाम जाता है वक़्त भी
जैसे उनके सीने में
टिक टिक टिक मेरी धड़कन है
मुझे उनके सीने से लग के
मिल जाती जन्नत है
[मेरी प्यारी अम्मी जो है..] x 4
अम्मी जो है
अम्मी अम्मी जो है
अम्मी अम्मी जो है
अम्मी अम्मी जो है..
Secret Superstar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Meri Pyari Ammi: