Lyrics Title: Mere Khwabon Mein
Movies: Dilwale Dulhania Le Jayenge
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Jatin-Lalit
Music Company: YRF
मेरे ख्वाबों में Mere Khwabon Mein Song Lyrics In Hindi:
मेरे ख़्वाबों में जो आए
आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए…
कैसा है, कौन है, वो जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे होंठों पे हाँ है
कैसा है, कौन है, वो जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे होंठों पे हाँ है
अपना है या बेगाना है वो
सच है या कोई अफ़साना है वो
देखे घूर-घूर के यूँ ही दूर-दूर से
उससे कहो मेरी नींद न चुराए
मेरे ख़्वाबों में जो आए
आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए…
जादू सा जैसे कोई चलने लगा है
मैं क्या करूँ दिल मचलने लगा है
जादू सा जैसे कोई चलने लगा है
मैं क्या करूँ दिल मचलने लगा है
तेरा दीवाना हूँ, कहता है वो
छुप-छुप के फिर क्यों रहता है वो
कर बैठा भूल वो, ले आया फूल वो
उसे कहो जाए चाँद ले के आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए
आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए
आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए…
- Pachtaoge Song Lyrics Description From Album- JAANI VE
- Bekhayali Song Lyrics Description From Movies- Kabir Singh
- Kaise Hua Song Lyrics Description From Movies- Kabir Singh
- Tera Ban Jaunga Song Lyrics Description From Movies- Kabir Singh
- Tujhe Kitna Chahne Lage Song Lyrics Description From Movies- Kabir Singh
- Mere Sohneya Song Lyrics Description From Movies- Kabir Singh
Dilwale Dulhania Le Jayenge other Song Lyrics
Official Music Video of Mere Khwabon Mein: