Lyrics Title: Mehndi Laga Ke Rakhna
Movies: Dilwale Dulhania Le Jayenge
Singers: Lata Mangeshkar, Udit Narayan
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Jatin-Lalit
Music Company: YRF
मेहँदी लगा के रखना Mehndi Laga Ke Rakhna Song Lyrics In Hindi:
ये कुड़ियाँ नशे दियाँ पुड़ियाँ
ये मुण्डे गली ते गुंडे
नशे दियाँ पुड़ियाँ
गली दे गुंडे
मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी
आएँगे तेरे सजना
सहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना
ये दिल की बात अपने
दिल में दबा के रखना
उड़-उड़ के तेरी ज़ुल्फ़ें
करती हैं क्या इशारे
दिल थाम के खड़े हैं
आशिक़ सभी कंवारे
छुप जाएँ सारी कुड़ियाँ
घर में शरम के मारे
गाँव में आ गए हैं
पागल शहर के सारे
नज़रें झुका के रखना
दामन बचा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी…
मैं इक जवान लड़का
तु इक हसीन लड़की
ये दिल मचल गया तो
मेरा क़ुसूर क्या है
रखना था दिल पे क़ाबू
ये हुस्न तो है जादू
जादू ये चल गया तो
मेरा क़ुसूर क्या है
रस्ता हमारा तकना
दरवाज़ा खुल्ला रखना
लेने तुझे ओ गोरी
आएँगे तेरे सजना
कुछ और अब न कहना
कुछ और अब न करना
ये दिल की बात अपने
दिल में दबा के रखना
Dilwale Dulhania Le Jayenge other Song Lyrics
Official Music Video of Mehndi Laga Ke Rakhna:
- Mamla Dil Da Song Lyrics From Album- Tony Kakkar
- Dil Chahiye Song Lyrics From Album- Neha Kakkar
- ज़िन्दगी मिल जाएगी Zindagi Mil Jayegi Lyrics-Tony Kakkar
- Yeh Aaina Song Lyrics Description From Movies- Kabir Singh
- Yaari Hai Song Lyrics Description From Album- Tony Kakkar