Mehboob Song Lyrics Description From Movies- Creature 3D
Lyrics Title: Mehboob
Movies: Creature 3D
Singers: Mithoon
Lyrics: Mithoon
Music: Mithoon
Music Company: T-Series.
महबूब Mehboob Song Lyrics In Hindi:
सीने में धड़कन की
ज़रुरत है हर घड़ी
जीने को साँसों की
ज़रुरत है सबको ही
उसी तरह नादान दिल को ज़रुरत है
[महबूब की, महबूब की]x ४
महफ़िल को बताओं की ज़रुरत है
है दस्तूर यही
तारों को रातों की ज़रुरत है
सुबहों की नहीं
उसी तरह मज़बूर दिल को ज़रूरत है
[महबूब की, महबूब की]x ४
वो जो सनम कहलाए
इतनी खुशी संग लाए
जैसे हो जन्नत ही मिली
वो तो सुकून का दरिया
जीने का वो ही जरिया
जिस से जुडी हो आशिकी
तभी तो हां बेहाल दिल को ज़रुरत है
[महबूब की महबूब की]x ४
Creature 3D Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mehboob: