Mar Jaayen Song Lyrics Description From Movies- Loveshhuda
Lyrics Title: Mar Jaayen
Movies: Loveshhuda
Singers: Atif Aslam
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Mithoon
Music Company: Tips.
मर जाएं Mar Jaayen Song Lyrics In Hindi:
हर लम्हा देखने को
तुझे इंतज़ार करना
तुझे याद करके अक्सर
रातों में रोज़ जगना
बदला हुआ है कुछ तो
दिल इन दिनों ये अपना
काश वो पल पैदा ही न हो
जिस पल में नज़र तू ना आये
काश वो पल पैदा ही न हो
जिस पल में नज़र तू ना आये
गर कहीं ऐसा पल हो
तो इस पल में मर जाएं
मर जाएं मर जाएं
मर जाएं हो मर जाएं
तुझसे जुदा होने का तसवुर
एक गुनाह सा लगता है
जब आता है भीड़ में अक्सर
मुझको तन्हा करता है
ख़्वाब में भी जो देखले ये
रात की नींदें उड़ जाए
मर जाएं मर जाएं
मर जाएं हो मर जाएं
मर जाएं मर जाएं
मर जाएं हो मर जाएं
Loveshhuda Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mar Jaayen: