Mana Tujhi Ko Khuda Song Lyrics Description From Movies- Ishq Click
Lyrics Title: Mana Tujhi Ko Khuda
Movies: Ishq Click
Singers: Ankit Tiwari, Hricha Narayana
Lyrics: Satish Tripathi, Manisha Upadhyay
Music: Satish-Ajay
Music Company: Zee.
माना तुझी को ख़ुदा Mana Tujhi Ko Khuda Song Lyrics In Hindi:
तुझपे फ़ना मैं इस तरह
हर पल तेरी ही तिश्नगी
मेरा सुकून, मेरा जुनून
तू ही मेरी है हर ख़ुशी
बस तुझी में महफूज़
मेरा सारा वजूद
तू ही मेरी ज़िन्दगी
माना तुझी को ख़ुदा
होना ना दिल से जुदा
माना तुझी को ख़ुदा
होना ना दिल से जुदा.. ओ..
लफ़्ज़ों के निशाँ कभी
दिल की जुबां
पर्दों तले, पलकों में पले
अनकही किसी कागज़ पर
खुशबू सी बाते चली बहकर
गुलशन सी बातें चली बहकर
गुलशन ने कहा पत्तों से सुना
तू ओस है शबनमी
माना तुझी को ख़ुदा
होना ना दिल से जुदा
माना तुझी को ख़ुदा
होना ना दिल से जुदा
बंजर सा है दिल का सहर
रिमझिम बरस जा चारों पहर
रोशन दिल में लौ रात भर
जलती बुझती तेरे नाम पर
छेड़ा तूने मेरे दिल के तारों को यूँ
इश्क़ लगे सरगमी
[माना तुझी को ख़ुदा
होना ना दिल से जुदा ] x ४
ख़ुदा ओ रे ख़ुदा
ख़ुदा ओ रे ख़ुदा..
Ishq Click Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mana Tujhi Ko Khuda: