Main To Yahin Hoon Lekin Song Lyrics Description From Movies- Main Aur Charles
Lyrics Title: Main To Yahin Hoon Lekin
Movies: Main Aur Charles
Singers: Ali Azmat
Lyrics: Dr. Sagar
Music: Vipin Patwa
Music Company: T-Series.
मैं तो यहीं हूँ लेकिन Main To Yahin Hoon Lekin Song Lyrics In Hindi:
मैं तो यहीं हूँ लेकिन
हर कोई मुझको ढूंढें
परवाह नहीं है मुझको
दिल चाहे जान भी छूटे
खुद को मनाता रहता
चाहे ये दुनिया रूठे
नींदों में घुस के करूँ सपने बर्बाद
जिस्म और जान में अब मैं ऐसे उतर जाऊंगा
आइना देखिये तो मैं ही नज़र आऊंगा
मैं तो यहीं हूँ लेकिन
हर कोई मुझको ढूंढे
नींदों में घुस के करूँ सपने बर्बाद
ख़ुद ही उड़ा कर अब पंखों को काटूं
काले फ़साने लिखूं काजल चुरा के
ख़्वाहिशों की खातिर मैंने
जाल ये बिछाया है
काले अंधेरों में अब मेरा ही साया है
पंखों को काटूं पहले
फिर मैं करूँ आज़ाद
नीदों में घुस के करूं सपने बर्बाद
Main Aur Charles Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Main To Yahin Hoon Lekin: