Main Hoon Hero Tera Song Lyrics Description From Movies- Hero
Lyrics Title: Main Hoon Hero Tera
Movies: Hero
Singers: Salman Khan
Lyrics: Kumaar
Music: Amaal Mallik
Music Company: T-Series.
मैं हूँ हीरो तेरा Main Hoon Hero Tera Song Lyrics In Hindi:
आँखों के पन्नों पे
मैंने लिखा था सौ दफ़ा
लफ़्ज़ों में जो इश्क़ था
हुआ ना होठों से बयां
खुद से नाराज़ हूँ
क्यों बेआवाज़ हूँ
मेरी खामोशियाँ हैं सज़ा
दिल है ये सोचता
फिर है ये सोचता
किस हक़ से कहूँ बता
[के मैं हूँ हीरो तेरा ] x ४
तेरी वज़ह से है मिली
जीने की सब ख्वाहिशें
पा लूं तेरे दिल में जगह
है ये मेरी कोशिशें
मैं बस तेरा बनु
बिन तेरे ना रहूँ
मैंने तो मांगी है ये दुआ
दिल है ये सोचता
फिर भी नहीं पता
किस हक़ कहूँ बता
[के मैं हूँ हीरो तेरा ] x ४
Hero Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Main Hoon Hero Tera: