Main Dooba Rahoon Song Lyrics Description From Album- Aditya Narayan
Lyrics Title: Main Dooba Rahoon
Singers: Aditya Narayan
Lyrics: Manoj Yadav
Music: Ankit Shah
मैं डूबा रहूँ Main Dooba Rahoon Song Lyrics In Hindi:
आसमान छोड़के ये ज़मीन छोड़ के
तेरे मेरे सिवा सब यहीं छोड़ के
कयामत तलक बस दोनों रहे
ये सिफारिश मैं रब से करूँ
मैं डूबा रहूँ तेरे प्यार में
मैं डूबा रहूँ
मैं डूबा रहूँ तेरे प्यार में
मैं डूबा रहूँ
कह दिया जान से अब से तू जान है
मेहरबानी तेरी तेरा एहसान हे
जो इश्क़ है तो बस में क्यों रहे
ये गुजारिश मैं रब से करूँ
मैं डूबा रहूँ तेरे प्यार में
मैं डूबा रहूँ
मैं डूबा रहूँ तेरे प्यार में
मैं डूबा रहूँ
आदत, हाल, वजूद मेरा तुझी में सब पाऊं
जितनी सदी चाहे जितने जन्म तुझे ही लिख जाऊं
मैं डूबा रहूँ
मैं डूबा रहूँ
मैं डूबा रहूँ तेरे प्यार में
मैं डूबा रहूँ
Other Song Lyrics
Official Music Video of Main Dooba Rahoon: