Lyrics Title: Maheroo
Movies: The Zoya Factor
Singers: Yaseer Desai
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Music Company: Zee
माहेरू Maheroo Song Lyrics In Hindi:
इश्क़ का दिल हक़दार है
याद ये दिलाता तुझे बार बार है
न उसे नज़र अंदाज कर
वो तेरे ख्यालों मेरे जो एक यार है
अब वो मिला है तुझे रूबरू
माहेरू.. गले लगा ले उसको
माहेरू.. अजमा ले उसको
माहेरू.. लिखा था मिलना उसको
माहेरू.. अजमा ले उसको
आज पा ले उसको आज पा ले उसको ओ..
ऐतबार कर वो तेरा हो गया है
वो तेरा ही रहेगा उम्र भर
ये वही है जो तेरी ज़िन्दगी को
ले जायेगा ज़मीन से चाँद तक
मिटाने वो आये है दूरियों को
मिला है तुझसे रूबरू
माहेरू..गले लगा ले उसको
माहेरू.. अजमा ले उसको
माहेरू.. लिखा था मिलना उसको
माहेरू.. अजमा ले उसको
आज पा ले उसको आज पा ले उसको ओ..
महेरू..
The Zoya Factor other Song Lyrics
Official Music Video of Maheroo: