Maa Song Lyrics Description From Movies- Romeo Akbar Walter
Lyrics Title: Maa
Movies: Romeo Akbar Walter
Singers: Ankit Tiwari
Lyrics: Prince Dubey
Music: Ankit Tiwari
Music Company: Times Music.
माँ Maa Song Lyrics In Hindi:
धुप जब सताए
आँचल से धक लेती हो
चोट जब भी आये
संग मेरे रो देती हो
ताबीज जो मैं निकाल दूं
परेशां हो जाती हो तुम
किसी की बुरी नज़र लग जायेगी
प्यार से बताती हो तुम
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
कहना तेरा जो ना मानु
इक अजीब सा दर्द होता है
आँखें भले ही ना रोयें
पर दिल ये मेरा रोता है
मुझे भी फिकर तेरी है माँ
पर मैं कहता नहीं
तेरा यूँ चुप रहना माँ
अच्छा मुझे लगता नहीं
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
Romeo Akbar Walter Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Maa: