Luv Letter Song Lyrics Description From Movies- The Legend of Michael Mishra
Lyrics Title: Luv Letter
Movies: The Legend of Michael Mishra
Singers: Kanika Kapoor
Lyrics: Kumaar
Music: Meet Bros
Music Company: T-Series.
लव लैटर Luv Letter Song Lyrics In Hindi:
मेरी.. मेरी..
[मेरी नींदें हैं फ़रार
तेरे संग मेरे यार
तूने की जो मेरे साथ शरारत वे ] x २
हो काजल की सियाही लेके
आँखों के चिराग से
कैसे मैं बताऊँ तुझको
सौ सौ रतियाँ जाग के
[अंखियों ने लिखे लव लैटर वे
ओ मेरी अंखियों ने लिखे लव लैटर वे
सजना तू चाँद से बेटर वे
सजना वे ] x २
[चिट्ठियां साडी चिट्ठियां पढ़ ले रे
रे छतों वतों पे चढ़ के
पढ़ के बड़ो बड़ो से लड़ ले
मीटों की चिठियाँ ] x २
हाय करियो ना मुझसे
तू झूठे मूठे वादे
रह जायेंगे हम तो
तेरे बिन आधे आधे
तेरे लिए ही बनी हूँ
मैं तेरी डेस्टिनी हूँ
ले मैंने क्लियर कर दिया
हैं अपने ईरादे
हो राहें मैंने देखि तेरी
जुगनुओं की आग पे
कैसे मैंने बताऊँ तुझको
सौ सौ रतिया जाग के
[अंखियों ने लिखे लव लैटर वे
ओ मेरी अंखियों ने लिखे लव लैटर वे
सजना तू चाँद से बेटर वे
सजना वे ] x २
[Baby my heart flutter flutters your way
How much you love me you better say
Golden words in your letter babes
Takes my soul away ] x 2
हो रख लिया अपने लिए
रब से तुझको मांग के
कैसे मैं बताऊँ तुझको
सौ सौ रतिया जाग के
[अंखियों ने लिखे लव लैटर वे
ओ मेरी अंखियों ने लिखे लव लैटर वे
सजना तू चाँद से बेटर वे
सजना वे ] x २
The Legend of Michael Mishra Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Luv Letter: