Lyrics Title: Looteri
Movies: Happy Hardy And Heer
Singers: Aaryan Tiwari
Lyrics: Himesh Reshammiya & Aaryan Tiwari
Music: Himesh Reshammiya
Music Company: Tips
लूटेरी Looteri Lyrics Song Lyrics In Hindi:
हम्म…
मुझे चार महीने लगे थे
उसके संग सेटिंग करते
और चार अगले लगे थे
विंटर में डेटिंग करते
फिर न जाने हुआ क्या
जो छोड़ गयी यूँ मुझको
और में रेहे गया पप्पू
बस उसकी वेटिंग करते
मैंने यह भी न जाना
थी खेल रही मेरे दिल से
और थी भर रही सारे
वह अपने बिल मेरे बिल से
लूटेरी… एक्स मेरी…
लूटेरी…
उसके लिए थी खरीदी
मैंने सोने की बाली
करके बुद्धू के जैसे
सारे सेविंग्स को खाली
कहती थी तोह वह साली
बनेगी मेरी घरवाली
गलती इसलिए उसकी
हर बात पे मैंने ताली
पर वह निकलेगी ऐसे
मुझे चूना लगाने वाली
उसकी मोहब्बत होगी
क्या पता था यूँ जाली
लूटेरी… एक्स मेरी…
लूटेरी… एक्स मेरी…
जाके किसको सुनाऊ
मैं अपनी रोटी कहानी
मनन करता है मरजाउ
देदो चुल्लू भर पानी
कितनी कर के गयी है
वह मेरे दिल की हानि
तोडा है इसको ऐसे
जैसे बिल्डिंग हो पुरानी
लूटेरी… एक्स मेरी…
लूटेरी… एक्स मेरी…
Happy Hardy And Heer other Song Lyrics
*
Official Music Video of Looteri: