Lyrics Title: Kulfi
Movie: 102 Not Out
Singers: Sonu Nigam
Lyrics: Saumya Joshi
Music: Salim-Sulaiman
Music Company: Saregama
कुल्फ़ी Kulfi Song Lyrics In Hindi:
लगता है के पिघल गयी
मगर नहीं, नहीं, नहीं..
वो थी जहान अब है वहीं
कुल्फ़ी, कुल्फ़ी
हाँ.. मीठी मीठी माजी की कुल्फ़ी
लगता है के पिघल गयी
मगर नहीं नहीं नहीं..
जो चल रहा था थम गया
जो थम गया था चल पड़ा
उसी पुरानी राह पे
फिर से मैं निकल पड़ा
पुरानी सिक्कों से ख़रीद ली
कुल्फ़ी कुल्फ़ी..
हाँ.. मीठी मीठी माजी की कुल्फ़ी
लगता है के पिघल गयी
मगर नहीं नहीं नहीं..
102 Not Out Movie Other Songs Lyrics
Official Music Video of Kulfi: