Kuchh Lab Pe Hai Kuch Dil Mein Hai Song Lyrics Description From Movies- Spark
Lyrics Title: Kuchh Lab Pe Hai Kuch Dil Mein Hai
Movies: Spark
Singers: Sonu Nigam, Shreya Ghoshal
Lyrics: Sameer
Music: Nitiz N Sony
Music Company: Zee.
कुछ लब पे है Kuchh Lab Pe Hai Kuch Dil Mein Hai Song Lyrics In Hindi:
ओ… वो ओ ओ…
कुछ लब पे है, कुछ दिल में है
अरमां ज़रा मुश्किल में है
कुछ लब पे है, कुछ दिल में है
अरमां ज़रा मुश्किल में है
एक अजनबी प्यास, दीवानगी खास है
कुछ प्यार में कह तो दिया
कुछ कुछ मगर कहना भी है
कहना भी है…
लागे लागे कहीं ना अब जिया लागे
जागे जागे रातों को अब नैना जागे
बेचैनियां, शाम-ओ-सहर
मुझको नहीं मेरी खबर
सांसें चलें, बीते समय, पल ना ढले
जीना मुझे, अब तो तेरी, पलकों तले
[कुछ लब पे है, कुछ दिल में है
अरमां ज़रा मुश्किल में है]x२
झूमें झूमें मस्ती में मेरा तन झूमें
घूमें घूमें आवारा मेरा मन घूमें
तेरी गली तेरा सहर, अच्छी लगे तेरी डगर
रुक के चलें, चल के रुकें, ये कारवां
आधी लगे, पूरी लगे ये दास्तां
[कुछ लब पे है, कुछ दिल में है
अरमां ज़रा मुश्किल में है]x २
एक अजनबी प्यास, दीवानगी खास है
कुछ प्यार में कह तो दिया
कुछ कुछ मगर कहना भी है
कहना भी है…कहना भी है…
Spark Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kuchh Lab Pe Hai Kuch Dil Mein Hai: