Kuchh Khona Hai Kuchh Paana Hai Song Lyrics Description From Movies- Pardesi Babu
Lyrics Title: Kuchh Khona Hai Kuchh Paana Hai
Movies: Pardesi Babu
Singers: Udit Narayan
Lyrics: Anand Raj Anand
Music: Anand Raj Anand
Music Company: T-Series.
कुछ खोना है कुछ पाना है Kuchh Khona Hai Kuchh Paana Hai Song Lyrics In Hindi:
कुछ खोना है कुछ पाना है,
जीवन का खेल पुराना है
कुछ खोना है कुछ पाना है,
जीवन का खेल पुराना है
जब तक ये सांस चलेगी,
यारा ये तो चलते जाना है
कुछ खोना है कुछ पाना है,
जीवन का खेल पुराना है
जब तक ये सांस चलेगी,
यारा ये तो चलते जाना है
कभी सुखो का मेला,
कभी है अकेला ये जीवन हो
कभी सुखो का मेला,
कभी है अकेला ये जीवन हो
कों अपना बेगाना ये जाना पहचाना,
ये ना पहचान तेरा मान हो
प्रेम की सरगम गाउ हरदम,
मै हू प्रेम पुजारी
दिल लेना दिल देना जानू,
जानू ना दुनिया डारी
धरती की ले पे जीवन को,
एक मीठा गीत बनाना है
जब तक ये सांस चलेगी,
यारा ये तो चलते जाना है
कुछ खोना है कुछ पाना है,
जीवन का खेल पुराना है
होना है जो हो जाए काहे घबराए,
तू पगले ओ
होना है जो हो जाए काहे घबराए,
तू पगले ओ
इंसान अगर है तू सॅचा,
तो होगा अछा हो
देख नयी दुनिया की आहे,
बहे खोल पुकारे
नयी सुबह का सूरज होगा,
होंगे नये सितारे
सपनो के सहर मे जाना है,
जाकर को पाना है
जब तक ये सांस चलेगी,
यारा ये तो चलते जाना है
कुछ खोना है कुछ पाना है,
जीवन का खेल पुराना है.
Pardesi Babu Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kuchh Khona Hai Kuchh Paana Hai: