Kohinoor Song Lyrics Description From Album- Divine
Lyrics Title: Kohinoor
Singers: Divine
Lyrics: Divine
Music: Ill Wayno, Divine
कोहिनूर Kohinoor Song Lyrics In Hindi:
चेक
सीमेंट से निकला गुलाब
ऐतिहासिक किताब
हर हल का जवाब
सच हुए मेरे ख़्वाब
वफ़ादार ख़बरदार होशियार
गली गैंग सबसे हार्ड परिवार
कोई मसले में अटके फिर सब ज़िम्मेदार
खा असली में फटके फिर सब तड़ीपार
गिन चुनके हैं दोस्त बाक़ी सापों को काटकर
जब तक फ़ोटो पे ना हार
तब तक ग्राइंड़ कर रहे हैं
शाइन कर रहे हैं
जो करना है कर तेरे माइंड पर है
छोटे ज़रा लाइन पर रह
ज़बरदस्ती का जोश छोड़ ये नक़ली तू बीफ़
तू असली में गोश्त तू खाना मेरे दोस्त
यहाँ नक़ली है फ़ेमस क्या ज़माना मेरे दोस्त
चल मचिश ये पूरा पूरा ज्वाला
लावा लावा स्पिट गेम प्रॉपर
बॉज़ फ़्रम द नाका
फ़िफ़्टी नाइन ईस्ट साइड हम अंधेरी के
मेरे फ़ेंस रॉयल ओपेरा से गायती पे
जूलीयोस बग्गा और जेडी है
मेरे कॉलेज वाले दोस्त
एमसी शेर मोइन मुराद
सब सॉलिड मेरे दोस्त
राशन कार्ड वाले शूटर मतलब
फ़ॉरेन वाले दोस्त
मतलब एक कॉल पर सीधा सीधा आले वाले दोस्त
तीन आलीबाबा और चालीस मेरे दोस्त
कोयले में हीरे का बसेरा टेढ़ी वाली सोच
सूरज चाँद अपने फेबर में गाड़ियाँ लगा रहे
असल ज़िंदगी में टफ सिर्फ़ विडीओ में ना आ रहे
ग्रेट खली है ये रेपेर्स सिर्फ़ विडीओ में ये हार्ड है
शॉट सीधा सर पे इसको देसी तो पीला रे
चखने में चिकन नहीं यहाँ कैरिया खिलाते
पेप्सी पे बड़े हुए जो थैलियों में आते हैं
सातवीं से साथ दोस्त अभी भी मेरे साथ हैं
अभी भी करते पुण्य अभी भी करते पाप हैं
कुछ भी था अब चार दिन बाद सब कुछ देखा
मैं हर जगह बुक भागवत गीता
सुरुर वाला माल नहीं पीता शीशा
मत भूलना छोटे तूने किससे सिखा
डिवाइन फ़िफ़्टी नाइन भाई भाई ही बाई
ऑपज़िट से घोस्ट करनार मी नाय
ऐम एस डी खतर फ़्लो
सर्व मंगल बरो बांगड़ा फ़्राई
ऐमएच तिखत फ़्लो
तिखत अम्बत हो
कोस्ट वाले लोग
बोस वाले कोड
बचकाने छोड़
रास्ते में आए फाटक के छोड़
रैप का किशोर
भाई का ना तोड़
किसका ना लोड
वन टू का फ़ोर नहीं नहीं
वन टू का करोड़ हाँ
कोहिनूर कोहिनूर कोहिनूर
कभी झुके ना
कभी रुके ना
गैंग अपनी वही
कभी टूटे ना
इंफलुएंसर मॉडल वो कभी ना मेरे साथ
बोट्टेल सीधा सर पे सफ़ीना मेरे साथ
इस जंगल का तू मोगली अकील मेरी ख़ास
कमरतोड़ रैप तू शकिरा जैसे नाच
ये है कलमतोड रैप पलनतोड़ रैप
परिवार पहले बाक़ी चेक करले फ़ैक्ट्स
असल गाने स्पिट करके लाया अंडर्ग्राउंड में पैसा
पैसा सबको मिल रहा बताया मैंने कैसा
इंडस्ट्री को लाया मैंने अंडरग्राउंड में
इंडस्ट्री बना अब ये अंडरग्राउंड है
अब बहोत ज्यादा फरक तेरे मेरे साउंड में
तू है साउंड चोर, मेरा अपना खुद का साउंड है
आसमां में छाती, मेरे माँ जी प्राउड है
डब्बे में था पैसा अब तीन बैंक अकाउंट है
मेहनत का है, छोटे, अब तो पहला राउंड है, हाँ
कोहिनूर, कोहिनूर, कोहिनूर
कभी कटे ना, अभी मचेगा, अभी फटेगा, अभी सुनने का
हार्ड, हार्ड, हार्ड
हार्ड, हार्ड, हार्ड
बा-बा-बाह
गल्ली गैंग, बॉय
Other Song Lyrics
Official Music Video of Kohinoor: