Khul Kabhi Song Lyrics Description From Movies- Haider
Lyrics Title: Khul Kabhi
Movies: Haider
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Gulzar
Music: Vishal Bhardwaj
Music Company: Junglee.
खुल कभी तो Khul Kabhi Song Lyrics In Hindi:
खुल कभी तो, खुल कभी कहीं
मैं आसमां, तू मेरी ज़मीन
बूँद-बूँद बरसूँ मैं
पानी-पानी खेलूं-खेलूं और बह जाऊं
गीले-गीले होठों को मैं
बारिश से चूमूँ-चूमूँ और कह जाऊं
तू ज़मीन है, तू मेरी ज़मीन
खुल कभी तो, खुल कभी कहीं
मैं आसमां, तू मेरी ज़मीन
लब तेरे यूँ खुले जैसे हर्फ़ थे
होंठ पर यूँ घुले जैसे बर्फ थे
आना ज़रा-ज़रा मैं हौले-हौले
सांस-सांस सेंक दूँ तुझे
लब तेरे यूँ खुले जैसे हर्फ़ थे
होंठ पर यूँ घुले जैसे बर्फ थे
तू ही तू है, मैं कहीं नहीं
हम्म खुल कभी तो, खुल कभी कहीं
हम्म मैं आसमान, तू मेरी ज़मीन
झुक के जब झुमका मैं चूम रहा था
देर तक गुलमोहर झूम रहा था
जलके मैं सोचता था
गुलमोहर की आग ही में, फ़ेंक दूँ तुझे
झुक के जब झुमका मैं झुम रहा था
देर तक गुलमोहर झूम रहा था
तू मेरी कसम, तू मेरा यक़ीन
खुल कभी तो, खुल कभी कहीं
मैं आसमान, तू मेरी ज़मीन
बूँद-बूँद बरसूँ मैं
पानी-पानी खेलूं-खेलूं और बह जाऊं
हम्म गीले-गीले होठों को मैं
बारिश से चूमूँ-चूमूँ और कह जाऊं
Haider Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Khul Kabhi: