Lyrics Title: Khairiyat
Movies: Chhichhore
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Pritam
Music Company: T-Series
खैरियत Khairiyat Song Lyrics In Hindi:
खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है
अंजाम है तय मेरा
होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हों दूरियां फिलहाल हैं
ये दूरियां फिलहाल हैं
तुम्हारी तस्वीर के सहारे
मौसम कई गुज़ारे
मौसमी ना समझो पर इश्क को हमारे
नज़रों के सामने मैं आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो हर पल मंज़र में तुम हमारे
अगर इश्क से है मिला
फिर गर्द से क्या गिला
इस गर्द में ज़िन्दगी खुशहाल है
ये दूरियां फिलहाल हैं
खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
अंजाम है तय मेरा
होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हों दूरियां फिलहाल हैं
ये दूरियां फिलहाल हैं
Chhichhore other Song Lyrics
Official Music Video of Khairiyat:
- Dheeme Dheeme Song Lyrics From Album- Tony Kakkar
- Kuch Kuch Song Lyrics Description From Album- Tony Kakkar
- Coca Cola Song Lyrics From Album- Luka Chuppi
- Mamla Dil Da Song Lyrics From Album- Tony Kakkar
- Dil Chahiye Song Lyrics From Album- Neha Kakkar