Lyrics Title: Kal Ki Hi Baat Hai
Movies: Chhichhore
Singers: KK
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Pritam
Music Company: T-Series
कल की ही बात है Kal Ki Hi Baat Hai Song Lyrics In Hindi:
कल की ही बात है
कल की ही बात है
बाहों में पहली बार आया था तू
जिनसे अनजान था
वो सारे जज़्बात लाया था तू
मुस्कानों में तेरी लिपटी थी सौग़ातें
होंठों पे ख़ामोशी, आँखों में हज़ार बातें
वीराने में बहार लाया था तू
बाहों में पहली बार आया था तू
कल की ही बात है
कल की ही बात है
कल की ही बात है
होंगे मेरे अच्छे करम
जिनका सिला यूँ मिला
क़ाबिल तेरे था मैं नहीं
फिर भी मुझे तू मिला
होंगे मेरे अच्छे करम
जिनका सिला यूँ मिला
क़ाबिल तेरे था मैं नहीं
फिर भी मुझे तू मिला
तेरे आगे लगते हैं बेमाने सब नाते
जिस तरह सूरज के एवज़ में तमाम रातें
कहाँ से इतना प्यार लाया था तू
बाहों में पहली बार आया था तू
कल की ही बात है
कल की ही बात है
कल की ही बात है
Chhichhore other Song Lyrics
Official Music Video of Kal Ki Hi Baat Hai: