Junoon Song Lyrics Description From Album- Divine
Lyrics Title: Junoon
Singers: Divine
Lyrics: Divine
Music: Phenom, Divine
Music Company: Gully Gang Records.
जूनून Junoon Song Lyrics In Hindi:
आह उम्र 4
जेब में झोल के रूपए पड़े 5 हैं
तेरे लिए वो टॉफ़ी
मेरी मिशन उसे बनाना 8 है
उम्र 7
मेरी मा मेरे साथ नहीं है
ना किया इंतज़ार
ऐसा एक रात नहीं है
उसमे कुछ स्वाद नहीं है
नानी माँ भी बोली
हाँ बेटा बात सही है
पर बीटा तू तो शेर है
समस्या तो अपना खेल है
वैसे भी जंगल है
बनजा तू शिकारी
जान तेरी ले लूँगा
बनूँगा ना भिखारी
उम्र मेरी 10
बस कर रहा मैं चमारी
कंप्यूटर से पहले सीखा
हमने देना गाली
कान में बाली
अलग चाली
सेटिंग सेटिंग खेलो
आई समस्या बस क्या
उसका साथ में झेलो
बड़ा झोल तो उसको बाँट के लेलो
उम्र 13
कान से बहरा होने तक
उसको साथ में देबो
तूझमें ये खून नहीं
तूझमें जूनून नहीं
तूझमें नूर नहीं
तेरा कसूर नहीं
तूझमें ये खून नहीं
तूझमें जूनून नहीं
तूझमें नूर नहीं
तेरा कसूर नहीं
17 पे ख़तरा नहीं
17 पे सपना था
मेरे हाथ में था mic
तेरे हाथ में जब चखना था
एक एक लाइन के लिए रखदा था
फिर लिखने लगा
जो भी सर में मेरे चरखा था
21 पे मेरे आधे दोस्त थे 30 के
झूठ बोलता नहीं
लगा मैं दम खीचने
बाइक उड़ा के
ढूंढे बंदा पैसा कहाँ से
गाने बनके
जरिया ढूंढे डाले कहाँ से
हुआ 24 पे sign
हस्ताक्षर नहीं आया
24 पे शाइन
मेरे गली के बहार जैसे roadies का लाइन
पब्लिक ने बनाया मुझे
मेरी माँ को वापस लाना मेरा ख्वाब था
दिन रात दोनों रैप में लगाया मैंने
नुक्लेअर धमाका होता कैसे ये बता मैंने
भार्दोल में गाँधी कमाया मैंने
भाई लोग को कभी भुलाया नहीं
मेरे बाप ने मुझे छोड़ा पर
वो मेरे लिए पराया नहीं
ungerground किंग
पर आपने आप को कभी दबाया नहीं
माँ को वापस लाया मैंने
मेरे खून में ही मेहनत है
शुरू से ही बताया मैंने
तूझमें ये खून नहीं
तूझमें जूनून नहीं
तूझमें नूर नहीं
तेरा कसूर नहीं
तूझमें ये खून नहीं
तूझमें जूनून नहीं
तूझमें नूर नहीं
तेरा कसूर नहीं
Other Song Lyrics
Official Music Video of Junoon: