Jab Tak Song Lyrics Description From Movies- M.S. Dhoni
Lyrics Title: Jab Tak
Movies: M.S. Dhoni
Singers: Armaan Malik
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Amaal Mallik
Music Company: T-Series.
जब तक Jab Tak Song Lyrics In Hindi:
जब तक तुझे प्यार से
मैं बेइंतेहा मैं भर ना दूं
जब तक मैं दुआऊँ सा
सौ दफ़ा तुझे पढ़ ना लूं
हाँ मेरे पास तुम रहो
जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो
जाने की बात ना करो
वो..
तुम आ गए बाजुओं में मेरे
सौ सवेरे लिए
सौ सवेरे लिए
हाँ बादलों से उतरा गया
तुमको मेरे लिए
सिर्फ मेरे लिए
जब तक मेरी उँगलियाँ
तेरे बालों से कुछ कह ना ले
जब तक तेरी लहर में
ख्वाहिशें मेरी बह ना ले
हाँ मेरे पास तुम रहो
जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो
जाने की बात ना करो
वो..
M.S. Dhoni Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Jab Tak: