Jaanewale O Jaanewale Song Lyrics Description From Movies- Jaanwar
Lyrics Title: Jaanewale O Jaanewale
Movies: Jaanwar
Singers: Alka Yagnik, Sonu Nigam, Ram Shankar
Lyrics: Sameer
Music: Anand-Milind
Music Company: Venus.
जाने वाले ओ जाने वाले Jaanewale O Jaanewale Song Lyrics In Hindi:
देख रहा है ऊपर वाला
रोक रही है सूनी राहें
ओ मेरे बेदर्द मुसफ़िर
थाम ले आके मेरी बाहें
जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले जाने वाले
जाने वाले जाने वाले
देके इतना दर्द मेरे
दिल को यूँ तड़पाने वाले
ना जा मुझे छोड़ के
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले जाने वाले
जाने वाले जाने वाले
देके इतना दर्द मेरे
दिल को यूँ तड़पाने वाले
ना जा मुझे छोड़ के
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले
जिसके दिल में दर्द न हो
जानवर हैवान है
जो किसी के गम को बाँटे
बस वही इंसान है
बेसहारों का सहारा
जो यहाँ बन जाता हैं
सच्चे मानो में मसीहा
बस वही कहलाता है
अपने दिल के इस टुकड़े से
अपने दिल के इस टुकड़े से
इस तरह मुँह मोड़ के
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले हाय जाने वाले
ओ आ आ …
तेरे लिए मैंने छोड़ी खुदाई
मैंने वफा तूने की बेवफाई
झूठी कसम तेरा वादा था झूठा
मैंने भरोसा किया तूने लूटा
आँखों से आंसू बहते रहेंगे
तू बेवफा है कहते रहेंगे
तू गया बेदर्द मेरे
तू गया बेदर्द मेरे
दिल का शीशा फोड़ के
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले
जाने वाले ओ जाने वाले
मैं अकेला मैं लावारिश
कोई भी ना मेरा वारिश
आएगा शैतान कोई
मुझको लेकर जायेगा
वो सितम मुझपे ढाएगा
सिर्फ नफ़रत सिखलाएगा
हो बुराई जिसकी मंजिल
ऐसे रस्ते दिखलायेगा
फिर किसी इंसान को
जानवर वो बनाएगा
जानवर वो बनाएगा
जानवर वो बनाएगा
जानवर वो बनाएगा
तू अगर ये चाहता है
फिर कोई बर्बाद ना हो
तू अगर ये सोचता है
फिर कहीं फ़रियाद ना हो
कश्ती को साहिल पे ला दे
फूलों से कांटे हटा दे
रास्ता मुझको दिखा दे
जिन्दगी मेरी बना दे
जिन्दगी मेरी बना दे
जिन्दगी मेरी बना दे
जिन्दगी मेरी बना दे
बर्बादी से नाकामी से
बर्बादी से नाकामी से
रिश्ता मेरा जोड़ के
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
ओ जाने वाले ओ जाने वाले
Jaanwar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Jaanewale O Jaanewale:
Pingback: Hindi Me Lyrics - Fb-site.com