Jaane Tere Shehar Song Lyrics Description From Movies- Jazbaa
Lyrics Title: Jaane Tere Shehar
Movies: Jazbaa
Singers: Vipin Anneja
Lyrics: Arko.
Music: Arko
Music Company: Zee.
जाने तेरे शहर Jaane Tere Shehar Song Lyrics In Hindi:
जाने तेरे शहर का क्या इरादा है
आसमान कम, परिंदे ज्यादा हैं
ओ जाने तेरे शहर का क्या इरादा है
ख़ुशी का हिस्सा
ग़म का हिस्सा
घूँट का हिस्सा
दम का हिस्सा
ज़ख्म और मरहम का हिस्सा
दिल फ़रोशी का ये क़िस्सा
जाने तेरा इश्क़ भी
क्या तमाशा है
रात को मुल्ज़िम, दिन में ख़ुदा सा है
जाने तेरे शहर का क्या इरादा है
जाने हम पे कौन सी ऐसी तोहमत है
समझ ना पाएं ऐब है या ये आदत है
मलमल में लिपटे हैं
फिर भी बिखरे हैं
बस ये जाम हमारा है, हम इसके हैं
यूँ तो मेरा दर्द ही इक दावा सा है
यूँ तो मेरा दर्द ही इक दावा सा है
हर घड़ी जिंदा हर दिन नया सा है
जाने तेरे शहर का क्या इरादा है
Jazbaa Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Jaane Tere Shehar: