Lyrics Title: Jaan Nisaar
Movies: Kedarnath
Singers: Arijit Singh, Asees Kaur
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Amit Trivedi
Music Company: Zee
जान निसार Jaan Nisaar Song Lyrics In Hindi:
ना मारेगी दीवानगी मेरी
ना मारेगी आवारगी मेरी
की मारेगी ज्यादा मुझे मौत से
नाराज़गी तेरी
क्यूँ इतना हुआ है तू खफ़ा
है जिद्द किस बात की तेरी
की मारेगी ज्यादा मुझे मौत से
नाराज़गी तेरी
जान निसार है जान निसार
तेरे प्यार पे मेरे यार
जान निसार है
मम्म..
दुनिया ज़माने से
रिश्ते मिटाए हैं
तुझसे ही यारी है हमारी
इक बार तो आ
मैंने निभाया है
करके दिखाया है
ले तेरी बारी
इक वारि तू भी प्यार निभा
तू भी प्यार निभा ओ यारा
तेरी बेरुखी से है बड़ी
उम्र इंतज़ार की मेरी
की मारेगी ज्यादा मुझे मौत से
नाराज़गी तेरी
क्यूँ इतना हुआ है तू खफ़ा
है जिद्द किस बात की तेरी
की मारेगी ज्यादा मुझे मौत से
नाराज़गी तेरी
जान निसार है जान निसार
तेरे प्यार पे मेरे यार
जान निसार है
मम्म..
- Ve Maahi Song Lyrics From Movie- Kesari
- Teri Mitti Song Lyrics From Movie- Kesari
- Ajj Singh Garjega Song Lyrics From Movie- Kesari
- Sanu Kehndi Song Lyrics From Movie- Kesari
- Main Taare Song Lyrics From Movie- Notebook
- Main Bhi Nahin Soya Song Lyrics From Movie- Student Of The Year 2
Kedarnath Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Jaan Nisaar: