Ja Ja Ja Song Lyrics Description From Album- Gajendra Verma
Lyrics Title: Ja Ja Ja
Singers: Gajendra Verma
Lyrics: Gajendra Verma
Music: Gajendra Verma
Music Company: Virtual Planet.
जा जा जा Ja Ja Ja Song Lyrics In Hindi:
चाहेगी जब मिलने को आएगी
चाहेगी जब पास बुलायेगी
कभी मैं कौन हो जाऊँगा
कभी फिर प्यार जतायेगी
ऐसे एहसान गिना के
बात कर मुँह को बना के
अच्छा भला था मैं अकेला
ग़लती की दिल को लगा के
हो अब तेरे ज़ालिम सारे इरादे समझ चुका
ओ जितना भी झेल सका मैं उतना झेल चुका
जा जा जा मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा
जा जा जा मैं नहीं करना
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा
ओ ओ ओ
ओ करती थी मीठी मीठी बातें
फ़ोन पर सारी सारी रातें
ओ कहती थी याद है आयी
फिर भी तुम मिलने नी आते
हो अब कैसे पल्टी खायी
कभी ना मेरी याद है आयी
जब भी तेरा फ़ोन लगाया
लाइन सभी व्यस्त है आयी
ओ अब ज़ालिम सारे इरादे समझ चुका
ओ जितना भी झेल सका मैं अब तो झेल चुका
जा जा जा मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा
जा जा जा मैं नहीं करना
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा
दिल टूट गया अब
मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे
वो छूट गया अब
दिल टूट गया अब
मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे
वो छूट गया अब
दिल टूट गया अब
मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे
वो छूट गया अब
जा जा जा मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा
जा जा जा मैं नहीं करना
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा
जा जा जा मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा
जा जा जा मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा..
Tony Kakkar other Song Lyrics
Official Music Video of Ja Ja Ja: