Lyrics Title: Itna Pyaar Karo
Movies: The Body
Singers: Shreya Ghoshal
Lyrics: Kumaar
Music: Shamir Tandon
Music Company: T-Series.
इतना प्यार करो Itna Pyaar Karo Song Lyrics In Hindi:
चाहूँ तुझे दिल ये कहे
चाहे सांस रहे या ना रहे
चाहूँ तुझे दिल ये कहे
चाहे सांस रहे या ना रहे
तुम भी यही एक बार कहो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
तेरे जिस्म से आगे जाना है
तेरी रूह को छू कर आना है
हो तेरे जिस्म से आगे जाना है
तेरी रूह को छू कर आना है
इक पल का इश्क नहीं है ये
जन्मों तक तुझको पाना है
तुम भी यही इकरार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में
तू दिन की तरह है रातों में
हो तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में
तू दिन की तरह है रातों में
बस नाम तेरा ही लेते हैं
जो लकीर है मेरे हाथों में
इस बात का तुम ऐतबार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
The Body Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Itna Pyaar Karo: