Lyrics Title: Ishq Saaf
Singers: Kumar Sanu, Payal Dev
Lyrics: Shabbir Ahmed
Music: Meet Bros
Music Company: MB Music
इश्क साफ़ Ishq Saaf Song Lyrics In Hindi:
आँखें तेरे चेहरे से
ना कभी हटे
आखिर तू बता दे
ये दिल क्या करे
आखिर तू बता दे
ये दिल क्या करे
तेरे इशारे बिन बोले
इश्क करते हैं बयां
तेरे हवाले कर दिया है
ज़िन्दगी ये जावेद
इश्क साफ़ आइने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
हो हो..
इश्क साफ़ आइने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
तेरे इशारे बिन बोले
इश्क करते हैं बयां
तेरे हवाले कर दिया है
ज़िन्दगी ये जावेद
इश्क साफ़ आइने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
हो हो..
इश्क साफ़ आइने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
तन्हा रहूँ तो लोगों की नज़रें
मेरी नज़रों में तुझे ढूढती है
प्यार की पहली-पहली बारिश
चेहरे पे ऐसा असर छोडती है
तू इस तरह से बन गयी है
ईन लबों की एक दुआ
तेरे हवाले कर दिया है
है ज़िन्दगी ये जावेद
इश्क साफ़ आइने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
हो हो..
इश्क साफ़ आइने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
Tony Kakkar other Song Lyrics
Official Music Video of Ishq Saaf: