Lyrics Title: Intezaar
Singers: Arijit Singh, Asees Kaur
Lyrics: Mithoon
Music: Mithoon
Music Company: T-Series
इंतेज़ार Intezaar Song Lyrics In Hindi:
फिर कहीं दिल ने महसूस किया था
एक दफा फिर से जिंदा ये हुआ था
नज़र जो आया तो, तो जीना आया
नज़र से फिर क्यों तू
गुम हो गया पल मैं ही
हाँ तेरा इंतेज़ार है
कहाँ करार है
है तेरी आस ही दिल को
हाँ बेशुमार है
बयान करूँ कैसे
तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
हम्म..
न मेरी कमी न तेरी खता
मोहब्बत में दोनों ने पायी सज़ा
दिल में नही वफ़ाएँ थी कम
मगर वक़्त हम पे न था मेहरबां
किसी कहानी में तू होगा मेरा
हाँ उस कहानी में
मिलना मुझे फिर कहीं
हाँ तेरा इंतेज़ार है
कहाँ करार है
है तेरी आस ही दिल को
हाँ बेशुमार है
बयान करूँ कैसे
तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
Tony Kakkar other Song Lyrics
Official Music Video of Intezaar: