Humraah Song Lyrics Description From Movies- Malang
Lyrics Title: Humraah
Movies: Malang
Singers: Sachet Tandon
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: The Fusion Project
Music Company: T-Series.
हमराह Humraah Song Lyrics In Hindi:
दिल को जाने क्या हुआ
मिलके अपना सा तू लगा
कैसे मैं करूँ बयां
तुमसे ये जुनून है या गुमान
ऐसे मुझे तुम मिले तुम मिले
जैसे कोई दिन खिले दिन खिले
जाने कहाँ हम चले हम चले
चाहे जो भी दिल करे
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
एहशानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता
धर की दीवारें टूटी
दिल का जहां दिखा है
आंखों ने आज देखा ख्वाबों का आसमां है
तेरा करता हूँ शुक्रिया
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह जिस राह मैं भी
एहशानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता
Malang Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Humraah: