Lyrics Title: Humne Rait पे
Movie: Hume Tumse Pyaar Kitna
Singers: Tony Kakkar , Neha Kakkar
Lyrics: Tony Kakkar
Music: Tony Kakkar
Music Company: T-Series
हमने रेत पे Humne Rait Pe Song Lyrics In Hindi:
ये क्या हुआ?
ये क्यूँ हुआ?
जो भी हुआ, अच्छा हुआ
हमने रेत पे यूँही फेरी थी उंगलियाँ
क्या करूँ इत्तेफाक़ से तेरा नाम बन गया
हमने रेत पे यूँही फेरी थी उंगलियाँ
क्या करूँ इत्तेफाक़ से तेरा नाम बन गया
तू मेरा पहला-पहला प्यार बन गया
हमने रेत पे यूँही फेरी थी उंगलियाँ
क्या करूँ इत्तेफाक़ से तेरा नाम बन गया
लब पे रुकी जो तू वो बात है
दिल भी भीगा दे तू वो बरसात है
लब पे रुकी जो तू वो बात है
दिल भी भीगा दे तू वो बरसात है
नशा जिस का नही उतरे
तू मेरे लिए वो जाम बन गया
आफ्ताब महताब सा अब लगने लगा तू
तू ही सुबह मेरी और शाम बन गया
हमने रेत पे यूँही फेरी थी उंगलियाँ
क्या करूँ इत्तेफाक़ से तेरा नाम बन गया
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है सनम
दूर कभी जाके नही करना सितम
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है सनम
दूर कभी जाके नही करना सितम
तू ही दुआ, तू ही दवा
और तेरी बंदगी में दिल ग़ुलाम बन गया
हमने तो यूँही गुन-गुनाया था तुझे
तू तो शायराना कलाम बन गया
हमने रेत पे यूँही फेरी थी उंगलियाँ
क्या करूँ इत्तेफाक़ से तेरा नाम बन गया
तू मेरा पहला-पहला प्यार बन गया
हमने रेत पे यूँही फेरी थी उंगलियाँ
क्या करूँ इत्तेफाक़ से तेरा नाम बन गया
Tony Kakkar other Song Lyrics
Official Music Video of Humne Rait Pe :