Hum Tere Bin Kahin Reh Nahin Pate Song Lyrics Description From Movies- Sadak
Lyrics Title: Hum Tere Bin Kahin Reh Nahin Pate
Movies: Sadak
Singers: Anuradha Podwal, Manhar Udhas
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem-Shravan
Music Company: T-Series.
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते Hum Tere Bin Kahin Reh Nahin Pate Song Lyrics In Hindi:
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
आ.. आ.. आ..
उड़े खुश्बू, कली महके
ये रूत बदले बहार आये
मोहब्बत करने की जानम
उम्र एक बार आये
तुम्हें प्यार करने को जी करता है
इकरार करने को जी करता है
इकरार करने को जी करता है
तुम जो ना होते तो दिल ना लगाते
तुम जो ना होते तो दिल ना लगाते
दिल की तड़प हम किसको बताते
हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
भुलाये से नहीं भूले मेरे दिलबर तेरी बातें
तेरी यादों में गुजारी हैं कई सुबहें कई रातें
तुझसे दूर जो कहीं हम जायेंगे
हर घडी हम तुझे याद आयेंगे
हर घडी हम तुझे याद आयेंगे
तेरी इन बातों से हम घबराते
तेरी इन बातों से हम घबराते
तौबा हमें तुम कितना तड़पाते
हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
कभी देखूं जो मैं दर्पण
चेहरा तेरा नज़र आये
जब जब लेती हूँ मैं साँसे
तेरी खुश्बू बिखर जाए
तेरे बिन जीना अब मुश्किल है
मैं दिल हूँ तेरा तू मेरा दिल है
मैं दिल हूँ तेरा तू मेरा दिल है
सारी उम्र हम तो पछताते
सारी उम्र हम तो पछताते
राज कोई जो तुझसे छुपाते
हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
Sadak Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Hum Tere Bin Kahin Reh Nahin Pate: