Lyrics Title: Hook Up
Movie: Student Of The Year 2
Singers: Neha Kakkar, Shekhar Ravjiani
Lyrics: Kumaar
Music: Vishal & Shekhar
Music Company: Zee
हुक उप Hook Up Song Lyrics In Hindi:
हो आँख मेरी सौ सौ बार
दो सौ लड़ लड़ जावे
ओ जिसे देखे दिल मेरा
पीछे पीछे पड़ वढ जावे
है दिन में ये तेरे घर
कहीं और गुजरे ये रातें
करना जो दूजी दफा
पहली बार कर कर जावे
ओ मतलब के समझे इशारे
ये सारे ये जो नज़रों में अपनी उतारे
नज़ारे वो जो सुबह तक ना उतरे
हर रात नशा चढ़ता है
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
ओ कभी इसे कभी उसे
देखूं आते जाते
कर लूं मुलाकातें
मैं तो ज़रा वादों का कच्चा हूँ
झूठा ही अच्छा हूँ
सीढ़ी साधी मेरे दिल की साफ़ है बातें
अच्छी लगी रातें
बीते इक लम्हा तू बाहों में
दूजा निगाहों में
ख्वाबों में आना जाना तू
हो गया है अब पुराना
ऐ सीधा मिलने तू मिलने आना
दिल मेरा करता है
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
हो आँख मेरी सौ सौ बार
दो सौ लड़ लड़ जावे
हाय जिसे देखे दिल मेरा
पीछे पीछे पड़ वढ जावे
ओ दिन में ये तेरे घर
कहीं और गुजरे ये रातें
ओ करना जो दूजी दफा
पहली बार कर कर जावे
ओ मतलब के समझे इशारे
ये सारे ये जो नज़रों में अपनी उतारे
नज़ारे वो जो सुबह तक ना उतरे
हर रात नशा चढ़ता है
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
- Naimo Tale Song Lyrics From Album- Asees Kaur
- Tujh Bin Jeena Song Lyrics From Album- Satyajeet Jena & Subhashree Jena
- Sye Raa Song Lyrics Description From Movies- Sye Raa
- Odhani Song Lyrics Description From Movies- Made In China
- Dil Hi Toh Hai Song Lyrics From Movies- The Sky Is Pink
- Woh Din Song Lyrics From Movies- Chhichhore
Student Of The Year 2 Movie Other Songs Lyrics
Official Music Video of Hook Up: