Heeriye Song Lyrics Description From Movies- Vodka Diaries
Lyrics Title: Heeriye
Movies: Vodka Diaries
Singers: Labh Janjua, Kunwar Virk, Shalmali Kholgade
Lyrics: Harry Anand
Music: Harry Anand
Music Company: Zee.
हीरिये Heeriye Song Lyrics In Hindi:
हाय तेरा नखरा हज़ूर
रब दी है गलती न तेरा कोई कसूर
किलर है लुक न चुरा ले जाये कोई
ध्यान थोड़ा रखना तुम अपना हज़ूर
यार पूरा डॉन
लगा ले पूरा ज़ोर, या कर इग्नोर
पकड़ के रखूँगा तू मेरी पोकेमोन
हीरिये अखियां अज्ज मिला
अज्ज तू दिल दी बीट बजा
सोहनिए अखियाँ अज्ज मिला
अज्ज तू दिल दी बीट बजा
देसी दारू पिके बाई
अज्ज बन’डा नै कुझ मेरा
नज़रां दे जाम तू अज्ज पिला
लूट ले जा नि, लूट ले जा नि
लूट ले जा नि दिल मेरा
अखियाँ दे तीर तू अज्ज चला
लूट ले जा नि दिल मेरा
अखियाँ दे तीर तू अज्ज चला
चली जो नैनों से तो
सीधा लगेगी धायें
मुंडिया कड़ी मैं सेण्टर में
तू देख न दाएं बाएं x(2)
नज़रें बोतल नहीं हैं मेरी
सिर्फ चलनी यह प्यार
पी ले सारी रात तेरे लिए
खुला वोडका बार
लूट ले जांगनी, लूट ले जांगनी
लूट ले जांगनी दिल तेरा
अखियाँ दे तीर तू अज्ज चला
लूट ले जा नि दिल मेरा
अखियाँ दे तीर तू अज्ज चला
येह!
रंग तैनू बिल्लो चढ़ेया गुलाबी
लूट लेगी मेरी दिल वाली चाभी
मूंदे तुझे दस्से तेरे बारे में मैं कहा
यो छोरि बनके रहेगी तेरी भाभी
हा हा
पास आती न तू क्यों, छुई मुई
आँख पे काला चश्मा लिए हुयी
वोडका ऐ तेरी क्लुंब में
ले जाऊंगा तो दारु की शौकीन
यह बात मैनु सुनी हुयी
लूट ले जा नि, लूट ले जा नि
लूट ले जा नि दिल मेरा
अखियाँ दे तीर तू अज्ज चला
लूट ले जा नि दिल मेरा
अखियाँ दे तीर तू अज्ज चला
Vodka Diaries Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Heeriye: