Heartless Song Lyrics Description From Album- O.N.E.
Lyrics Title: Heartless
Singers: Badshah, Aastha Gill
Lyrics: Badshah
Music: Badshah
Music Company: Sony Music India.
हर्टलेस Heartless Song Lyrics In Hindi:
मेनू तू ले जा किते दूर
मेरे हानियाँ
मेनू तू ले जा किते दूर
जिथे प्यार दियां लावां
जिथे ठंडियाँ हवावां
जिथे अम्बारो बरसता नूर
मेरे हानियाँ
(मेनू तू ले जा किते दूर
मेरे हानियाँ
मेनू तू ले जा किते दूर) x 3
मुझे मालूम है
मेरा चेहरा तेरे दिल का सुकून है
तू भी मेरे इन रगों में बहता खून है
कहने को तू दिल के करीब है
पैसा का नशा जाने जाना एक जूनून है
तुझे मैं कैसे बताऊँ तू कितनी मासूम है
मुझे पता है तू है परेशान
क्योंकि मेरे पहली एअर्निंग
पिछले दो सालों में coming soon है
पर तू हिम्मत न हार
दिल छोटा मत कर
साथ मेरे चल मेरा हाथ पकड़ कर
आखों में तू आंसू लेकर सोया न कर
बेबी बादशाह की जान है तू रोया ना कर
(मेनू तू ले जा किते दूर
मेरे हानियाँ
मेनू तू ले जा किते दूर) x 2
गाने थे सुनते हम ईरफ़ोन की
एक तार तेरे कान में एक मेरे कान में
सीने पे रखके सर सितारों को उँगली से
जोड़ जोड़ के बनती थी तस्वीरें आसमान में
याद है मुझे सब भुला नहीं हूँ मैं
तेरे से रहके दूर पूरा नहीं हूँ में
माना हूँ मजबूर बुरा नहीं हूँ मैं
ना छोड़ ऐसे
आस तेरे आऊँगा मैं पास जैसे
रेगिस्तान में किसी प्यासे को पानी जैसे
मरने के बाद कोई आखरी निशानी जैसे
सांसे मिले उसे जिसका निकले वाला हो दम
ऐसे मिलेंगे हम
(मेनू तू ले जा किते दूर
मेरे हानियाँ
मेनू तू ले जा किते दूर) x 3
मेनू तू ले जा किते दूर
मेरे हानियाँ
मेनू तू ले जा किते दूर..
Badshah other Song Lyrics
Official Music Video of Heartless: