Hasi Ban Gaye Song Lyrics Description From Movies- Hamari Adhuri Kahani
Lyrics Title: Hasi Ban Gaye
Movies: Hamari Adhuri Kahani
Singers: Ami Mishra
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Ami Mishra
Music Company: Sony Music India.
हंसी बन गए Hasi Ban Gaye Song Lyrics In Hindi:
हाँ.. आ..
[हाँ.. हंसी बन गए, हाँ.. नमी बन गए
तुम मेरे आसमां, मेरी जमीं बन गए ] x 2
ओ.. आ..
[हाँ हम बदलने लगे
गिरने सँभालने लगे
जब से है जाना तुम्हें
तेरी ओरे चलने लगे ] x 2
हर सफर हर जगह, हर कहीं बन गए
मानते थे ख़ुदा और हाँ वही बन गए
[हाँ.. हंसी बन गए, हाँ.. नमी बन गए
तुम मेरे आसमां, मेरी ज़मीन बन गए ] x 2
पहचानते ही नहीं, अब लोग तन्हा मुझे
मेरी निगाहों में भी, है ढूंढते वो तुझे
पहचानते ही नहीं, अब लोग तन्हा मुझे
मेरी निगाहों में भी, है ढूंढते वो तुझे
हम थे ढूंढते जिसे, वो कमी बन गए
तुम मेरे इश्क़ की सर ज़मीं बन गए
[हाँ.. हंसी बन गए, हाँ.. नमी बन गए
तुम मेरे आसमां, मेरी ज़मीन बन गए ] x 2
ओ.. आ..
Hamari Adhuri Kahani Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Hasi Ban Gaye: