Hai Pyaar Kya Song Lyrics Description From Album- Jubin Nautiyal
Lyrics Title: Hai Pyaar Kya
Singers: Jubin Nautiyal
Lyrics: Rocky Khanna
Music: Jubin Nautiyal, Rocky Khanna
Music Company: T-Series.
है प्यार क्या Hai Pyaar Kya Song Lyrics In Hindi:
है प्यार क्या
मिल जाये तो आसमां
है प्यार क्या
मिल जाए तो दास्तां
मंजिल कहूँ तुझको मैं या
हसरतों का जैसे कारवां
है प्यार क्या
मिल जाये तो आसमां
है प्यार क्या
मिल जाए तो दास्तां
मौसम कहूँ तुझको मैं या
खिलती हुई शाम की बदलियाँ
है प्यार क्या किसको पता
है प्यार क्या तू ही बता
है प्यार क्या किसको पता
है प्यार क्या तू ही बता
सुबह कहूँ तुझको मैं या
सरगम में यूँ लिपटा धुआँ
सीने में जां बाकी है
इस प्यार की पहचां बाकी है
कैसे रुकूँ ऐ दिल बता
एक कतरा अरमां बाकि है
है प्यार क्या
मुझको जो हो गया
है प्यार क्या
क्या ये तुझको भी हुआ
Other Song Lyrics
Official Music Video of Hai Pyaar Kya: