Gori Gori Song Lyrics Description From Movies- Main Hoon Na
Lyrics Title: Gori Gori
Movies: Main Hoon Na
Singers: Anu Malik, KK, Sunidhi Chauhan, Shreya Ghosal
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Anu Malik
Music Company: T-Series.
गोरी गोरी Gori Gori Song Lyrics In Hindi:
( गोरी गोरी गोरी गोरी, गोरी गोरी
कभी कभी कहीं कहीं चोरी चोरी )…(2)
छुप छुप के तुम मिला करो
प्यारी प्यारी बातें बातें किया करो
पर यूँ ना मिलना किसी से कभी, हमारे सिवा
गोर गोर गोर गोर, गोर गोर, भोले भोले नए नए कोरे कोरे
देखो देखो हम दोनों मीट हैं, सुनो सुनो दिल के जो गीत हैं
पर सुनने पाए इन्हें ना कोई हमारे सिवा
गोरी गोरी…चोरी चोरी
गोर गोर…कोरे कोरे
जो तुम हो आ गए, तो सपने छा गए
जो तुम हो मेहरबाँ तो रुत है जवान
जो हम है मिल गए, तो गुल है खिल गए
जो हम तुम है यहाँ तो मेहका समा
भीगी भीगी भीनी भीनी है हवा
खोई खोई सोयी सोयी है फ़िज़ा
धीरे धीरे हमें ये क्या हो गया
हौले हौले होश ही खो गया
अब ना रहे तुम्हें याद कोई भी हमारे सिवा
गोरी गोरी…चोरी चोरी
गोर गोर…कोरे कोरे
जो है ये दूरियां, तो है बेताबियाँ
जो पास आओ यहाँ तो हाज़िर है जान
जो तुम बेताब हो, तो अब तुम ये सुनो
जो तुम इस दिल में हो तो दूरि कहाँ
ज़रा ज़रा झुकी झुकी सी नज़र
अभी अभी थोड़ी थोड़ी थी इधर
मीठी मीठी बातें कहो तो कहो
परे लेकिन कभी तुम रहो
कुछ दिन काटो और ज़िन्दगी हमारे सिवा
गोरी गोरी…चोरी चोरी
छुप छुप..हमारे सिवा
गोर गोर…कोरे कोरे देखो देखो हम दोनों…कोई हमारे सिवा
गोरी गोरी…चोरी चोरी
गोर गोर…कोरे कोरे
Main Hoon Na Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Gori Gori: