Gal Sun Song Lyrics Description From Album- Akhil Sachdeva
Lyrics Title: Gal Sun
Singers: Akhil Sachdeva
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Akhil Sachdeva
Music Company: T-Series.
गल सुन Gal Sun Song Lyrics In Hindi:
गल सुन जायीं जा
ये मुझे बतायीं जा
क्या है मेरे दिल का कसूर
इश्क दा बुलावा तू
मेरा परछावा तू
अंखियों से फिर क्यूँ है दूर
हो गल सुन जायीं जा
ये मुझे बतायीं जा
क्या है मेरे दिल का कसूर
हो इश्क दा बुलावा तू
मेरा परछावा तू
अंखियों से फिर क्यूँ है दूर
हो कह ले तू जो भी कहना
बहने दे झील से नैना
लग मेरे सीने से तू रो ले
ओ यारा मुझे अपनी लकीरों में पिरो ले
मैंने दर पे तेरे
लाखों सजदे किये
सिर्फ उसके लिए रब्बा
जिसको दिल दे दिया
कोई उसके बिना
जिन्द कैसे जिए ओ रब्बा
वो ओ..
(तू मेरा सहारा है
तू ही मेरा साथी
बाकि सब भरम है दिल जानिया) x 2
सांस अभी बाकि है
जान अभी बाकि
तेरा ही करम है दिल जानिया
हाथ से मैं तेरे
गिर जवां जो रे
हो जाना मैं तां चूर चूर
जे तू रूठ जाये
जे तू छुट जाये
मार जाना मैं तां ज़रूर
हो कह ले तू जो भी है कहना
बहने दे झील से नैना
लग मेरे सीने से तू रो ले
ओ यारा मुझे अपनी लकीरों में पिरो ले
मैंने दर पे तेरे
लाखों सजदे किये
सिर्फ उसके लिए रब्बा
जिसको दिल दे दिया
कोई उसके बिना
जिन्द कैसे जिए ओ रब्बा
गल सुन जायीं जा..
ये मुझे बतायीं जा..
गल सुन जायीं जा..
ये मुझे बतायीं जा..
वो ओ..
कह ले तू जो भी कहना
बहने दे झील से नैना
लग मेरे सीने से तू रो ले
ओ यारा मुझे अपनी लकीरों में पिरो ले..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Gal Sun: