Farrata Song Lyrics Description From Movies- Tumhari Sulu
Lyrics Title: Farrata
Movies: Tumhari Sulu
Singers: Armaan Malik, Adityan, Dev Arijit, Tushar Joshi
Lyrics: Siddhant Kaushal
Music: Amartya Rahut
Music Company: T-Series.
फर्राटा Farrata Song Lyrics In Hindi:
उडें उडें घूमें फिरें
जैसे फिरकी में मचती है खलबली
फुलझड़ी है ये कुड़ी
ओहो फर्राटा, ओहो फर्राटा
Left right left
Left right left
बायें मुड़
मेरा थोड़ा सख्त पकोड़ा
शोरों का फिर ब्रेड पकोड़ा
खाके सन्नाटे को तोड़ा-फोड़ा
जैसे हड्डी के लिए सूप का रोड़ा
पिके बन जाते हथोडा
वैसे डे तो डे हुआ है चौड़ा
फर्राटा फर्राटा है
आलू बम पटाखा है
छोटे से पैकिंग में आई
गुड्डी ये धमाका है
ओहो फर्राटा, ओहो शर्राटा
बन गयी तडाका ओ हो हो
ओहो बजूका, प्यारा सा मुक्का
कैरी करके हैंडबैग लेके
आतिशी सी है चली
उडें उडें घूमें फिरें
जैसे फिरकी में मचती है खलबली
फुलझड़ी है ये कुड़ी
ओहो फर्राटा, ओहो फर्राटा
हीरोगिरी पूरी भरी
जलवा है बच्चन से भी बढ़के
भीडू है रे दिल से ये
ओहो फर्राटा, ओहो फर्राटा
रुतबा इसका है हवा सा
उडी ये जहाँ दिल चाहे
मिलके फिर जनता बोले
ओहो फर्राटा, ओहो फर्राटा
ओहो फर्राटा, ओहो शर्राटा
बन गयी तडाका ओ हो हो
ओहो बजूका, प्यारा सा मुक्का
करके भौंचक्का
ओहो फर्राटा, ओहो शर्राटा
बन गयी तडाका ओ हो हो
ओहो बजूका, प्यारा सा मुक्का
कैरी करके हैंडबैग लेके
आतिशी सी है चली
फर्राटा, फर्राटा
Tumhari Sulu Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Farrata: