Ek Zindagi Song Lyrics Description From Movies- Angrezi Medium
Lyrics Title: Ek Zindagi
Movies: Angrezi Medium
Singers: Taniska Sanghvi, Sachin Jigar
Lyrics: Jigar Saraiya
Music: Sachin Jigar
Music Company: T-Series.
एक ज़िन्दगी Ek Zindagi Song Lyrics In Hindi:
मैं तो बादलों से दूर जाऊंगी
मैं तो अपनी ही सुर पाऊंगी
है जो क्रेजी क्रेजी सपने मेरे
सारे चुन के मैं बुन आउंगी
हां माना इस दुनिया की हूँ ही नही मैं
अपनी ही दुनिया बनाउंगी
के एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
मैं पूरी मैं पूरी
मैं पूरी करां
एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
मैं जीना मैं जीना
मैं जीना मैं पूरी तरह
मैं जीना मैं जीना
मैं जीना मैं पूरी तरह
साथ ही रोक है टोक है
नोक है झोक है
पर दिल में फिर भी होप है
है ना
लाइफ थोड़ी हार्ड है
अंधे के कार्ड है
हम भी तो स्टार है
है ना
के माना इस दुनिया की हूँ ही नही मैं
अपनी ही दुनिया बनाउंगी
हो ओ हो ओ..
हाँ के एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
मैं जीना मैं जीना
मैं जीना मैं पूरी तरह
मैं जीना मैं जीना
मैं जीना मैं पूरी तरह
हो ओ हो ओ..
Angrezi Medium Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ek Zindagi: