Lyrics Title: Ek Pal Ka Jeena
Movies: Kaho Naa Pyaar Hai
Singers: Lucky Ali
Lyrics: Vijay Akele
Music: Rajesh Roshan
Music Company: Saregama
एक पल का जीना Ek Pal Ka Jeena Song Lyrics In Hindi:
एक पल का जीना,
फिर तो है जाना
तोहफा क्या ले के जाईए,
दिल ये बताना
खाली हाथ आए थे हम,
खाली हाथ जाएँगे
बस प्यार के दो मीठे बोल झिलमिलाएँगे
तो हँस क्यूँकि दुनिया को है हँसाना
ऐ मेरे दिल तू गाए जा
ए आ ए आ ओ आ ए आ…
हो, आँखों में दिलबर का सपना भी है
हाँ कोई सपना भी है
हो, दुनिया में मेरा कोई अपना भी है
हाँ कोई अपना भी है
एक चेहरा खास है, जो दिल के पास है
होठों पे प्यास है, मिलने की आस है
दिलबरों का मगर, कहाँ कोई ठिकाना
ऐ मेरे दिल तू…
हो, जीवन खुशियों का एक झोंका सा है
हाँ कोई झोंका सा है
हो, और ये झोंका एक धोखा सा है
हाँ कोई धोखा सा है
ये कैसी है खुशी, जल-जल के जो बुझी
बुझ-बुझ के जो जली, मिल के भी ना मिली
दोस्तों पर किसी, हाल में ना घबराना
ऐ मेरे दिल तू…
Kaho Naa Pyaar Hai Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ek Pal Ka Jeena:
http://www.youtube.com/watch?v=lNEimxHmh6c